Along with corona, diseases like malaria, dengue and gastro also started increasing in Surat.

20.06.2022

कोरोना के साथ मौसमी बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं। शहर में रोज हो रही छिटपुट बारिश से सर्दी-जुकाम, बुखार, डेंगू-मलेरिया और गैस्ट्रो के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है। सिविल और स्मीमेर अस्पताल में 1 से 19 जून तक डेंगू-मलेरिया, गैस्ट्रो व बुखार के 670 मरीज आ चुके हैं। यही नहीं उल्टी-दस्त से एक युवक की मौत हो गई।पांडेसरा के पुनीत नगर के 21 वर्षीय रोहित शर्मा को शुक्रवार से ही उल्टी-दस्त की शिकायत थी। परिजन रोहित को रविवार सुबह सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कई जगह बारिश का पानी भरने से मच्छरों जनित रोगों का प्रसार हो रहा है। मनपा ने इससे बचने की सलाह दी है।

बारिश में बीमारियों से बचने को सावधानी बरतें

डॉक्टर आलोक शाह ने बताया कि बारिश में आमतौर पर मच्छर जनित बीमारियां बढ़ जाती हैं। इन बीमारियों से बचने के लिए सावधानी बेहद जरूरी है। घर में पानी जमा न होने दें।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments