Director of AYUSH Department P. Dayanand inspected the Sian Jatan Clinic to be held in Raipur Government Ayurveda Medical College Hospital

शासकीय आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हर गुरुवार को होने वाले सियान जतन क्लीनिक का आयुष विभाग के संचालक पी. दयानंद ने निरीक्षण किया। इस दौरान संचालक ने अस्पताल में संचालित हो रहे समस्त ओपीडी, अंतरंग वार्ड, पंचकर्म विभाग, फिजियोथैरेपी विभाग का निरीक्षण किया और उन्होंने जनसामान्य को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का लाभ अधिकाधिक सुलभ करवाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने आयुर्वेद फार्मेसी का भी निरीक्षण किया और औषधि निर्माण से संबंधित जानकारियां प्राप्त करते हुए निर्माण में आ रही बाधाओं से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को दवा निर्माण में आ रही बाधाओं को तत्काल दूर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संस्थान के प्राचार्य डॉ. जीएस बघेल, अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रवीण जोशी, सहायक संचालक डॉ. विजय साहू, डॉ. निखिल रंजन नायक, रजिस्ट्रार डॉ. संजय शुक्ला, डॉ. मुकुंद अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

सभी प्रकार की होती है निशुल्क जांच

संचालक आयुष पी. दयानंद ने सियान जतन कलीनिक एवं पंचकर्म विभाग में उपस्थित मरीजों से बातकर यहां मिल रहे उपचार के संबंध में जानकारी ली। प्रति सप्ताह लगने वाले इस विशेष क्लीनिक में बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श प्रदान कर दवाइयों, आवश्यक पैथोलॉजी जांच, एक्स-रे, फिजियोथैरेपी, प्रकृति परीक्षण, आयुष काढ़ा एवं पंचकर्म आदि की नि:शुल्क सुविधा प्रदान की जाती है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments