Delwara Deputy Head inspected the Community Health Center, gave instructions to improve the situation
20.07.2022
कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को देलवाड़ा उप प्रधान रामेश्वर खटीक ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दाैरान रजिस्टर में तीन दिन के साइन एक साथ करने, देर से आने के बावजूद रजिस्टर में आने का समय न लिखकर ड्यूटी का समय लिखने व मूवमेंट रजिस्टर का संधारण नहीं करने तथा रजिस्टर में अवकाश पर रहने वाले कार्मिकों का अवकाश दर्ज नहीं होने व रात्रिकालीन ड्यूटी करने वाले चिकित्सक अस्पताल में मौजूद नहीं रहने और माैजूद रजिस्टर प्रभारी चिकित्सक के पास न रखने के मामले सामने आने पर उप प्रधान ने नाराजगी जताई।मौजूद कार्यवाहक प्रभारी अधिकारी चिकित्सक डॉ. हेमंत को खरी खरी सुनाई और हालात सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण में अस्पताल में पाई अव्यवस्थाओं से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को फोन कर अवगत कराया। इस दौरान देलवाड़ा उपसरपंच प्रदीप पालीवाल, वार्डपंच प्रभुदास वैष्णव, नागरिक विकास मंच के पूर्व अध्यक्ष राजेश औदिच्य, वॉलंटियर शंभू खटीक, नागरिक विकास मंच समन्वयक ज्योत्स्ना शर्मा, पवन यादव, नंदलाल डांगी सहित जागरूक नागरिकों ने अस्पताल में चिकित्सकों का ड्यूटी चार्ट लगाने, विकलांग, गर्भवती और बुजुर्गों के लिए सीढिय़ों के सहारे रैम्प के साथ रेलिंग लगवाने की मांग की।उप प्रधान रामेश्वर खटीक ने बताया कि उन्होंने सोमवार को अस्पताल खुलते ही अस्पताल का उपस्थिति रजिस्टर चैक किया। उस समय कुछ कार्मिकों के हस्ताक्षर नहीं थे, लेकिन जब वे एक घंटे बाद पुनः निरीक्षण करने पहुंचे तो कार्मिकों ने हस्ताक्षर कर रखे थे, जिसके बारे में पूछने पर कार्यवाहक प्रभारी अधिकारी डॉ. हेमंत जवाब नहीं दे पाए।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓