Health department alert regarding the increasing danger of dengue and malaria in Ghaziabad district
21.07.2022
जिले में डेंगू और मलेरिया फैलने की आशंका स्वास्थ्य विभाग को सताने लगी है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 20 लोगों की टीम तैयार की है। टीम को उन इलाकों में सर्वे करने के लिए लगाया गया है, जहां पर डेंगू और मलेरिया फैलने की ज्यादा आशंका है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 70 इलाकों को संवेदनशील माना गया है। जहां विभाग की यह टीम अति उन संवेदनशील 70 इलाकों में पहुंचकर कूलर, एसी, किचन और घर में रखे गमलों का निरीक्षण कर रही है। इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन के पास और हर साल में बनी नर्सरी में डेंगू का लार्वा मिला। जिसपर संबंधित को नोटिस जारी किया गया। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह के मोड पर आ गई।
डेंगू का लार्वा तलाशने का रूट चार्ट तैयार
सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि डेंगू की जांच के लिए 1000 किट एनआईबी पुणे से गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो चुकी है और घर-घर जाकर डेंगू का लार्वा तलाशने का रूट चार्ट तैयार करते हुए इस पर तेजी से कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं कांवड़ मार्ग पर 5 टीम जांच, सर्वे और कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कविनगर, राजनगर, अर्थला,करहेड़ा, गांधीनगर और मेरठ रोड पर भी मलेरिया निरीक्षक नरेंद्र कुमार की देखरेख में दवा का छिड़काव कराया गया है। साथ ही पाइपलाइन मार्ग पर विशेष तौर पर छिड़काव और सफाई कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला एमएमजी संयुक्त अस्पताल और चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी डेंगू वार्ड भी बनाए जा रहे हैं।
ताकि आवश्यकता पड़ने पर वार्ड में मरीज को भर्ती करते हुए उनका समय पर उपचार किया जा सके।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓