three patients died in covid hospital of civil in surat

20.07.2022
शहर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है, लेकिन सिविल के कोविड-19 अस्पताल में मंगलवार को चौथी लहर में पहली बार तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें दो मरीज पॉजिटिव तथा एक निगेटिव होने की जानकारी मिली है। हालांकि मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 से किसी मौत से इन्कार किया है।सूत्रों के मुताबिक वेडरोड अखंड आनंद स्कूल विक्रम नगर निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति को 13 जुलाई को न्यू सिविल में एक्यूट रिसपरेटरी डिजीज के लिए भर्ती किया था। कोरोना की आशंका के साथ उनका इलाज शुरू किया गया। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह सात बजे मौत हो गई। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दो डोज ली थी।दूसरे मामले में नवसारी बाजार क्षेत्र निवासी 67 वर्षीय वृद्ध को 30 जून को कोरोना पॉजिटिव आने पर भर्ती किया था। उनकी इलाज के दौरान मंगलवार सुबह 7.15 बजे मौत हो गई। उनको हाइपरटेंशन और डायबिटिज की बीमारी थी। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली थीं।तीसरा मामला मंगलवार शाम को सामने आया जिसमें 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक उनको एक्यूट रिसपरेटरी डिजीज थी और कोविड पॉजिटिव आने पर भर्ती हुए थे। उन्होंने कोरोना की खुराक नहीं ली थी।सिविल अस्पताल के स्टेमसेल बिल्डिंग में तीन मरीजों की मौत का मामला काफी समय बाद सामने आया है। मनपा के डिप्टी कमिश्नर हैल्थ एंड हॉस्पिटल डॉ. आशीष नायक ने कोरोना से मौत से इनकार किया है। गौरतलब है कि लंबे समय से कोविड 19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया था। चौथी लहर में एक ही दिन में तीन मरीजों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments