Dainik Bhaskar’s fraudulent journalism in New Delhi, defaming doctors for creating sensation

02.06.2022
दिल्ली में किडनी रैकेट के गोरखधंधे को पुलिस ने बेनकाब किया है, यह रैकेट सोशल मीडिया के माध्यम से चलाया जा रहा था। सोशल मीडिया पर किडनी डोनर्स के नाम से अलग-अलग पेज बनाए गए थे। उन पर जो लोग संपर्क करते, उनकी आर्थिक स्थिति का पता लगा, उनका ब्रेनवाश कर रुपयों का लालच देकर किडनी देने को तैयार किया जाता था। यह गोरख धंधा एक गैंग द्वारा चलाया जा रहा था और इस गैंग का मास्टरमाइंड सुनील रोहिल्ला जिसे दैनिक भास्कर के पत्रकार ने अखबार में बिना तथ्यों के हेडिंग में डॉक्टर लिखा और यह और भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण है कि उसके नाम के आगे डॉक्टर लगाया है और ब्रेकेट में झोलाछाप लिखा है। ऐसी पत्रकारिता बिल्कुल ही गलत है जिसमें डॉक्टरों को ऐसे गोरखधंधे से जोड़ा गया है।

Facebook Comments