35 new corona infected found in Ludhiana, 0.79 percent infection rate

07.07.2022
बुधवार को जिले में कोविड के 35 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 31 लुधियाना और 4 अन्य जिलों से संबंधित हैं। राहत की खबर है कि जिले में लगातार पांचवें दिन किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 36 मरीजों ने कोविड को हराया भी है। बुधवार को संक्रमण दर 0.79 फीसदी दर्ज की गई।वहीं, 147 एक्टिव केसेस में 141 होम आइसोलेशन में हैं। जबकि 6 प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल हैं। वेंटिलेटर पर कोई मरीज नहीं है। जिले के 110589 मरीजों में से 108136 स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 2306 की मौत हो चुकी है। अन्य जिलों व राज्यों के अब तक संक्रमित मिले 14851 मरीजों में से 13719 स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 1127 की मौत हो चुकी है। जबकि 5 एक्टिव केस हैं।

बच्चों में अब तक 29292 ने लगवाई दोनों डोज

जिले में अब तक 5974804 कुल वैक्सीनेशन हुई है। इसमें से 3388126 पहली डोज लगवा चुके हैं। जबकि 2500978 दोनों डोज और 85700 बूस्टर डोज लगवा चुके हैं। 12-14 साल में अब तक 70453 ने पहली डोज लगवाई है। जबकि 29292 दोनों डोज लगवा चुके हैं। वहीं, 15-17 साल के 131427 ने पहली और 70661 ने दोनों डोज लगवाई है। जबकि सेहत विभाग द्वारा स्कूलों में फिर से वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत की जा चुकी है। फिर भी अभी बच्चों में वैक्सीन लगवाने का रुझान कम ही देखने को मिल रहा है। बुधवार को 12-14 साल के 371 बच्चों और 15-17 साल के 99 किशोरों ने वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगवाई है। वहीं, 18-44 साल के लाभार्थियों में भी बूस्टर डोज लगवाने का रुझान देखने को नहीं मिल रहा। अब तक सिर्फ 1787 ने ही बूस्टर डोज लगवाई है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments