376 Corona positive in Indore in 72 hours, Expert said; No need to be afraid, no need to be careful; If the pain in cold and cough increases, then see the doctor

23.07.2022

शहर में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। एक हफ्ते में पांच बार कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स की संख्या 100 के पार हुई है। पिछले तीन दिनों में तो 376 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से चार एडमिट है। डॉक्टरों का कहना है कि वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स की संख्या बढ़ी जरूर है लेकिन इनसे डरने की नहीं बल्कि सावधान रहने की जरूरत है। अगर किसी को सर्दी-खांसी की तकलीफ बढ़ती है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं।बुधवार को 88 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। फिर गुुरुवार को 166 तथा शुक्रवार को 122 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अभी 736 एक्टिव केस हैं और अधिकांश होम आइसलोट हैं जबकि सरकारी एमआरटीबी अस्पताल में चार पेशेंट्स एडमिट हैं। अस्पताल सुपरिटेंडेंट डॉ. सलिल भार्गव ने बताया कि इन दिनों बारिश में लोग भीग रहे हैं, उससे सर्दी-जुकाम ज्यादा हो रहा है। दूसरा तापमान में कमी के कारण वायरल इन्फेक्शन हो रहा है। इसमें कोविड के पेशेंट्स भी आ रहे हैं और उनकी संख्या बढ़ी है। जिस व्यक्ति को सर्दी-खांसी है, उसे अगर तकलीफ और बढ़ती है जैसे ब्रोनकाइटिस, सांस चलना आदि है तो उसे साधारण की तरह नहीं लें और डॉक्टर को दिखाकर इलाज लें। ऐसे में डॉक्टर निगाह रखेंगे कि पेशेंट की परेशानी तो नहीं बढ़ रही है। अभी चार कोविड पॉजिटिव एडमिट हैं जो कोमॉर्बिड (दूसरी बीमारियां) हैं।

बकौल डॉ. भार्गव ज्यादातर में कोविड से नहीं कोमॉबिर्टीज से परेशानी होती है जैसे डायबिटीज, लकवा, हार्ट आदि हैं। पिछले 20 दिनों में दो मौतें हुई हैं जिनमें एक वृद्धा थी जबकि दूसरा केस पॉयजन का था। दोनों की सीधे तौर पर कोविड इफेक्ट से मौत नहीं हुई थी।

वैक्सीनेशन के कारण प्रभाव कम

डॉ. भार्गव ने बताया कि अभी पेशेंट्स के गंभीर नहीं होने का खास कारण वैक्सीनेशन ही है। लोगों ने वैक्सीनेशन को गंभीरता से लिया इसलिए वे सुरक्षित हैं। जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगाए हैं, वे जरूर लगाएं।

10 दिनों में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स की स्थिति

तारीख पॉजिटिव सैंपल पॉजिटिव दर

12 जुलाई 78 547 14.25%

13 जुलाई 65 593 10.96%

14 जुलाई 102 721 14.12%

15 जुलाई 102 651 15.66%

16 जुलाई 115 679 16.93%

17 जुलाई 75 609 12.31%

18 जुलाई 88 426 20.65%

19 जुलाई 90 609 14.77%

20 जुलाई 166 780 21.28%

21 जुलाई 122 751 16.24%

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments