Corona growing rapidly in Bhopal, patients doubled
13.07.2022
राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है। महीने भर में ही एक्टिव मरीजों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई है। यही नहीं बीते दस दिन में तीन कोरोना मरीज दम तोड़ चुके हैं। 11 जून को राजधानी भोपाल में केवल 75 कोरोना मरीज सक्रिय थे जो इस समय करीब 190 है। श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लोकेन्द्र दवे के मुताबिक कोरोना का ग्राफ भले ही धीरे-धीरे बढ़ रहा हो लेकिन जब आंकड़ा बढ़ जाता है तो फिर गुणात्मक रूप में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती है, यह बेहद खतरनाक है। मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से शहर में 350 के आसपास सैंपल लिए जा रहे हैं, जिसमें 20 के आसपास पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को भी शहर में 23 नए मरीज सामने आए।
रुटीन वैक्सीनेशन के साथ कोविड का टीका भी
स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। स्कूलों के बाद अब रुटीन वैक्सीनेशन के साथ जोडा जा रहा है। शहर में फिलहाल आंगनबाड़ियों सहित 177 जगह पर रुटीन वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब इस दौरान कोरोना वैक्सीन भी लगाई जाएगी।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓