Corona patients increasing continuously in Raipur, 296 newly infected, infection rate also increased to 2.42 percent
09.07.2022
प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति बिगड़ने लगी है। रोजाना कोरोना के मामले बढ़ने के साथ संक्रमण दर में बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को प्रदेश में 2.42% संक्रमण दर से 296 नए संक्रमित मिले हैं। 12230 लोगों की जांच में 23 जिलों में कोरेाना के मामले सामने आए हैं।सर्वाधिक दुर्ग से 60, रायपुर से 53, राजनांदगांव से 26, जांजगीर-चांपा व बिलासपुर से 22-22, बेमेतरा से 19, कोरबा से 15, बलौदाबाजार से 13, बालोद से 12, कबीरधाम से 10, धमतरी एवं सरगुजा से 7-7, बलरामपुर से 6, महासमुंद से 5, बस्तर, रायगढ़, कांकेर एवं मुंगेली से 3-3, जशपुर एवं सूरजपुर से 2-2, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एवं कोरिया से 1-1 नए संक्रमित मिले हैं। दुर्ग व रायपुर की स्थिति बिगड़ती जा रही है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग आना-जाना करते हैं। ऐसे में संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है।
चार जिलों में ही 56% एक्टिव केस
नए संक्रमित बढ़ने लगे हैं, वहीं रिवकर होने वाले फिर से घटने लगे हैं। शुक्रवार को सिर्फ 136 मरीज रिवकर हुए हैं। इससे एक्टिव केस बढ़कर 1363 हो गए हैं। इसमें से 56.12 फीसदी एक्टिव केस रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर व राजनांदगांव जिले के ही हैं। यहां क्रमश: 265, 257, 123 व 120 कुल 765 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा सरगुजा के 75, बलौदाबाजार के 73, बेमेतरा के 70 सहित अन्य जिलों में सक्रिय मरीज हैं। सुकमा, नारायणपुर व बीजापुर में कोरोना के एक भी मामले नहीं हैं।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓