Corona once again in speed in Surat city, new cases in the last 17 days, increased 22 times i.e. 220 percent

21.06.2022

सूरत शहर में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। पिछले 17 दिन से कोरोना के नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शहर तीन माह पहले की कोरोना की स्थिति में पहुंचता जा रहा है। पिछले 17 दिन में नए केस 22 गुना यानी 220 प्रतिशत बढ़ गए हैं। सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। सक्रिय मरीजों की संख्या 140 प्रतिशत बढ़ गई है।

चौथी लहर आने की आशंका

शहर में केवल 1357 टेस्ट किए जा रहे हैं। जिसमें नए मरीजों के मिलने की संक्रमण दर डेढ प्रतिशत से ज्यादा है। अगर मनपा कोरोना टेस्टिंग बढ़ाती है तो कोरोना के केसों में और बढ़ोतरी होने की आशंका है। जिस गति से नए मरीज बढ़ रहे हैं, उससे कोरोना की चौथी लहर आने की आशंका पैदा हो गई है। शहर में एक जून को एक मरीज मिला था, जबकि 17 जून को 22 नए केस मिले। राहत की बात यह है कि मरीजों की हॉस्पिटलाइजेशन रेट दो प्रतिशत से भी कम है। शहर में मौजूदा 97 सक्रिय मरीजों में से केवल तीन मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है। अभी तक किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। कोरोना के नए केस बढ़ने का प्रमुख कारण लोगों का वैक्सीन का प्रीकॉशन डोज लेने में लापरवाही करना है। अब तक जितने नए मरीज मिले हैं, उनमें किसी ने भी प्रीकॉशन डोज नहीं लिया था।

सामान्य दवाओं से ठीक हो रहे कोविड मरीज

वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद कोरोना ज्यादा गंभीर स्थिति में नहीं पहुंचा है। ज्यादातर मरीज घर पर पांच से सात दिन में ठीक हो रहे हैं। सामान्य बुखार एवं जुकाम की दवा लेने से ही कोरोना ठीक हो रहा है। मरीजों को विशेष इलाज नहीं दे रहे हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments