Corona spread fast in Ujjain, 13 patients in a day, infection rate 3 percent
16.07.2022
कोरोना के फैलने की रफ्तार तेज हो गई है। दो दिन में संक्रमण की दर तीन फीसदी के पास पहुंच गई है। जिले के लिए यह स्थिति चिंताजनक है क्योंकि इसी रफ्तार से संक्रमण बढ़ा तो कुछ दिन में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा सैकड़े में पहुंच जाएगा।गुरुवार को 223 सैंपलों की जांच में जिले में सात नए संक्रमित मिले थे। 5 उज्जैन शहर व दो खाचरौद के थे। शुक्रवार को 235 सैंपलों की जांच में 6 संक्रमित मिले। सभी उज्जैन के हैं। दो दिन में 458 सैंपलों की जांच में 13 रिपोर्ट पॉजिटिव आने से इस दौरान संक्रमण की औसत दर 2.83 प्रतिशत पर पहुंच गई है। शुक्रवार को एक मरीज डिस्चार्ज किया। बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आने के बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 20 हो गया है।
एक परिवार के दो लोग संक्रमित
शुक्रवार को मिले संक्रमितों में ऋषिनगर निवासी एक ही परिवार के दो सदस्य शामिल हैं। 67 वर्षीय पुरुष व 53 वर्षीय महिला है। महेश नगर निवासी 23 वर्षीय युवक, काकड़ उज्जैन निवासी 56 वर्षीय महिला, निकास निवासी 50 वर्षीय पुरुष, विवेकानंद कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय युवक भी संक्रमित हैं। कोरोना रोकथाम के नोडल अधिकारी डॉ. रौनक एलची के अनुसार संक्रमण से बचने के लिए सभी लोग मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓