13 corona infected found in Udaipur, this year’s biggest figure
15.07.2022
जिले में 669 लोगों की जांच में अब तक के रिकार्ड 13 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये आंकड़ा इस इस वर्ष में सबसे ज्यादा है। इससे पहले बुधवार को 11 और मंगलवार को 12 संक्रमित मिले हैं। शहरी मरीजों की संख्या 10 है तो ग्रामीण क्षेत्र में तीन रोगी मिले हैं। शहरी क्षेत्र में मिले दस मरीजों में से 8 नए व दो क्लोज कांटेक्ट हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में तीनों नए पॉजिटिव सामने आए हैं। वर्तमान में 59 रोगी एक्टिव हैं जो सभी होम आइसोलेट है।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓
Facebook Comments