All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Patna and Patna Medical College Hospital (PMCH) in the case of two corona patients, 167 new cases were found in Patna.

12.07.2022
राज्य में साेमवार काे कोरोना के 344 और पटना में 167 मरीज मिले। बांका में 45, गया में 21, बांका में 19, मुजफ्फरपुर में 17 और रोहतास में 10 नए संक्रमित मिले हैं। साथ ही पटना एम्स और पीएमसीएच में एक-एक संक्रमित की मौत हाे गई।एम्स में अरवल के 55 साल के विजय सिंह की मौत हुई है। उन्हें रविवार को भर्ती कराया गया था। इससे पहले एम्स में 20 साल की युवती और चार साल के बच्चे की भी मौत हो चुकी है। पीएमसीएच में ब्रेन हेमरेज और काेराेना पीड़ित बेगूसराय की 80 साल की शारदा देवी की मौत हाे गई। एम्स में सोमवार को तीन मरीज भर्ती हुए हैं। यहां 14 मरीजों का इलाज चल रहा है।पीएमसीएच और आईजीआईएमएस में दाे-दो नए मरीज भर्ती हुए हैं। एनएमसीएच में एक नया मरीज भर्ती हुआ है। यहां चार मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2270 और पटना में 1280 हो गई है। पटना की पॉजिटिविटी रेट 2.85 फीसदी और राज्य की 0.459 फीसदी हो गई है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments