816 new corona patients in Gujarat, two died
गुजरात में गुरुवार को कोरोना के नए 816 मामले सामने आए हैं, जबकि अहमदाबाद में दो मरीजों की मौत भी हो गई। राज्य के विविध हिस्सों में महामारी के कारण 10 मरीज वेंटिलेटर पर भी उपचाराधीन हैं। यह संख्या पिछले दिनों की तुलना में अधिक है।
नए मरीजों में सबसे अधिक 318 अहमदाबाद जिले के (शहर के 312) हैं। मरीजों के मामले में वडोदरा जिला दूसरे स्थान पर हैं। इस जिले में 24 घंटे में सामने आए 91 में से शहर के 51 हैं। सूरत जिले में 77 (शहर के 52), मेहसाणा जिले में 56, राजकोट में 49. गांधीनगर में 25, कच्छ में 24, पाटण में 21, वलसाड में 21, भावनगर में 20, आणंद 16, भरुच में 15, जामनगर में 13, अमरेली में 12, नवसारी 11, मोरबी 10, बनासकांठा आठ, पोरबंदर सात, अरवल्ली एवं देवभूमि द्वारका में पांच-पांच, खेड़ा एवं सुरेन्द्रनगर में तीन-तीन, साबरकांठा एवं तापी में दो-दो, गिरसोमनाथ एवं पंचमहाल जिले में एक-एक मरीज की पहचान हुई है। जबकि सात जिलों में गुरुवार को एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है। अहमदाबाद शहर में इस महामारी के चलते दो लोगों की मौत हो गई। जिससे राज्य में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 10956 हो गई है।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓