787 new corona patients in Gujarat, 315 in Ahmedabad
20.07.2022
गुजरात में मंगलवार को कोरोना के 787 मरीज सामने आए हैं। इनमें से अहमदाबाद जिले में सबसे अधिक 315 (शहर के 308) हैं। सूरत जिले में 87 (शहर में 57), वडोदरा में 65 (शहर के 44) मरीजों की पुष्टि हुई है। मेहसाणा जिले में 55, राजकोट में 53, गांधीनगर में 42, भावनगर में 24, जामनगर एवं भरुच में 21-21, कच्छ एवं पाटण में 16-16,वलसाड में 12, मोरबी एवं नवसारी में 10-10, आणंद में नौ, अमरेली में छह, खेड़ा एवं सुरेन्द्रनगर में पांच-पांच मरीजों की पहचान हुई है। राज्य में सात जिलों में एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है। राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 4896 हो गए हैं, इनमें से पांच वेंटिलेटर पर हैं। चौबीस घंटे में 659 लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं, उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। इसके बाद रिकवरी रेट 98.73 हो गई है।
एक माइक्रो कन्टेनमेंट जोन
शहर में कोरोना के मरीजों में वृद्धि के चलते मंगलवार को पश्चिम जोन में एक और माइक्रो कन्टेनमेंटजोन प्रभावी किया गया है। अब शहर में कुल छह माइक्रो कन्टेनमेंट जोन हैं।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓