The number of Corona patients receiving daily increased three times in 15 days, 167 new cases in Patna

11.07.2022
राज्य में कोरोना डराने वाली स्थिति में पहुंच गया है। रविवार को राज्य में 421 मरीज मिले। इससे पहले 8 जुलाई को सबसे अधिक 422 मरीज मिले थे। पटना में 167 मरीज मिले। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2103 और पटना में 1169 हो गई है। पिछले 15 दिनों में राज्य और राजधानी दोनों में एक्टिव मरीजों की संख्या में तीन गुनी से अधिक हो गई है। 15 दिन पहले 25 जून को राज्य में जहां मात्र 638 एक्टिव मरीज थे, वहीं पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 387 थी। इन 15 दिनों में प्रतिदिन मिलने वाले करोना मरीजों की संख्या में भी लगभग तीन गुनी वृद्धि हुई है। 25 जून को राज्य में जहां 116 मरीज मिले थे, वहीं पटना में 57 मरीज मिले थे।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments