Corona cases increased more than 3 times in Patna in last 12 days
28.06.2022
भारत में रोज मिलने वाले कोरोना मरीज सिर्फ एक महीने में छह गुना बढ़ गए हैं। 28 मई तक रोज मिलने वाले मरीजों का औसत सिर्फ 2,498 था, अब यह 15 हजार पार हो गया है। लेकिन, राहत की बात यह है कि कोरोना से रोज होने वाली मौतें नहीं बढ़ी हैं। अब भी रोज औसतन 20 मौतें हो रही हैं।वहीं बिहार और पटना में पिछले 12 दिन में ही कोरोना के केस 3 गुना से अधिक बढ़ गए हैं। 15 जून को पटना में केस 25 मिले थे जो 27 जून को बढ़कर 80 हो गए। इसकी तरह बिहार में 43 से बढ़कर 133 हो गए हैं। पटना में अब शायद ही कोई इलाका कोरोना संक्रमित मरीजों से वंचित हो। हर इलाके में मरीज मिल रहे हैं। सोमवार को राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना के 133 और पटना में 80 नए मरीज मिले हैं।राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 778 और पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 448 हो गई है। पटना की पॉजिटिविटी रेट बढ़क 2.32 फीसदी और राज्य की 0.55 हो गई है। बेऊर जेल में सोमवार को हुई जांच में 34 कैदी संक्रमित मिले हैं। अब जांच के लिए 850 कैदियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। सभी एसिम्टोमेटिक हैं। सोमवार को इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने की।
भारत में नए केस फिर से क्यों बढ़ने लगे ?
ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए वर्जन BA.4 और BA.5 तेजी से फैल रहे हैं। अभी जितनी भी वैक्सीन हैं, वे शुरुआती वैरिएंट अल्फा, डेल्टा वर्जन आदि के हिसाब से बनी हैं। हमारी बॉडी में भी जो नेचुरल इम्यूनिटी विकसित हुई थी, वह वुहान वाले वैरिएंट के हिसाब से थी।लेकिन, मौजूदा वैरिएंट वुहान वाले वैरिएंट से बहुत अलग हैं। इन पर वैक्सीन और नेचुरल इम्यूनिटी का असर नहीं हो रहा। इसलिए संक्रमण बढ़ने लगा है। तमिलनाडु में हाल ही में BA.4 और BA.5 वैरिएंट मिले हैं। इनके खिलाफ एंडीबॉडी 21 गुना तक कम बन रही है।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓