Corona explosion in Aurangabad district, 10 corona positive patients found together
12.07.2022
सोमवार को औरंगाबाद जिले में कोरोना विस्फोट हुआ। एक साथ 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या 15 पर पहुंच चुकी है। बताते चलें कि सोमवार को कुल 2855 लोगों का कोविड जांच किया गया। जिसमें से 10 का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया।जबकि 2845 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। 1392 लोगों का आरटीपीसीआर, 50 लोगों का ट्रूनेट, 1413 लोगों का एंटीजेन टेस्ट किया गया। जिसमें आरटीसीआर के जांच में सात लोगों का एंटीजेन जांच में तीन लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया।जिले में कोरोना पांव पसराने लगा है। जिससे मुसीबत बढ़ सकती है। सिविल सर्जन डॉ. कुमार वीरेन्द्र प्रसाद ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविड के मरीज बढ़ रहे हैं। इसलिए लोग सतर्क रहें। कोविड व्यवहार का पालन करें।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓