Chief Minister Ashok Gehlot announced the construction of a 500-bed IPD tower at the Women’s Hospital at Sanganeri Gate, Jaipur and a new 100-room hostel for PG doctors here.
27.06.2022
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में बनाए जा रहे आईपीडी टावर की तर्ज पर अब सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में भी 500 बेड का आईपीडी टावर बनाने की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की (IPD tower in Sanganeri Gate women hospital) है. सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय में सुविधाएं बढ़ाने के लिए 117 करोड़ के कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. चिकित्सालय में एसएमएस अस्पताल की तर्ज पर 500 बेड का आईपीडी टावर बनाया जाएगा. वहीं पीजी डॉक्टर्स के लिए 100 कमरों का नया छात्रावास भी बनेगा।प्रस्ताव के अनुसार, आईपीडी टावर में 50 बेड का आईसीयू, 6 मॉडयूलर ओटी तथा भूमिगत पार्किंग का निर्माण भी किया जाएगा. महिला चिकित्सालय में लगभग 85.57 करोड़ रुपए की लागत से 500 बैड का आईपीडी टावर और 21.43 करोड़ रुपए की लागत से 100 कमरों का नया स्नातकोत्तर छात्रावास का निर्माण (Hostel for PG doctors in women hospital) होगा. साथ ही करीब 10 करोड़ रुपए के चिकित्सकीय उपकरण खरीदे जाएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांगानेरी गेट चिकित्सालय के विकास के लिए बजट में घोषणा की थी।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓