Alwar’s Chief Medical and Health Officer (CMHO) Dr. Om Prakash Meena instructed to take samples of all the patients with symptoms of corona in hospitals.
22.06.2022
अलवर में बढ़ते कोरोना की संख्या चिंता का विषय है, इसी वजह से यहां के सीएमएचओ डॉ.ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि जिलों में कोरोना केसों की संख्या बढ़ी है। इसलिए अब जुकाम-खांसी, बुखार सहित अन्य लक्षणों वाले मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे, जिसमें संक्रमण के फैलाव को समय पर रोका जा सके। लक्षण वाले मरीजों के सैंपल लेने के सभी चिकित्सा संस्थान प्रभावों को निर्देश दिए गए हैं। सप्ताह में जो मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं, उनके सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग की जांच के लिए जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भेजे जा रहे हैं।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓
Facebook Comments