Chief Minister Nitish Kumar gave a big gift to Bihar, ambulance will reach the patient within 20 minutes
08.07.2022
बिहार ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ी छलांग लगाई। राज्य में मरीजों के लिए एंबुलेंस मिलने में अब देरी नहीं होगी। केवल एक फोन काल पर किसी भी शहर में 20 मिनट और गांव में 35 मिनट के अंदर एंबुलेंस सेवा मिलने का दावा स्वाथ्य विभाग की ओर से किया गया है। जरूरत के मुताबिक मरीजों को एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को 501 एडवांस और बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
534 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की भी मिलेगी सेवा
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पहला राज्य है, जिसने प्रत्येक प्रखंड में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पुरानी हो चुकी 652 सरकारी एंबुलेंस को बदल दिया गया। इनके स्थान पर एक हजार नई एंबुलेंस खरीदने का फैसला सरकार ने लिया था। इनमें से 534 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस प्रत्येक प्रखंड के लिए सरकार ने व्यवस्था की है। इन सभी एंबुलेंस में मरीजों की जान बचाने के लिए अत्याधुनिक उपकरण मौजूद रहेंगे।इन एंबुलेंस में आक्सीजन सुविधा के साथ वेंटिलेटर, डिफिब्रीलेटर सह कार्डियक मानिटर, सेंट्रल वेन कैथेडर्स की सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की एंबुलेंस एक प्रकार से एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस चलंत गहन चिकित्सा कक्ष की तरह कार्य करती है। शेष 466 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस हैं, जो आक्सीजन युक्त हैं। इनका उपयोग सामान्य रोगियों के लिए किया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य एंबुलेंस की आपूर्ति होते ही सभी जिलों को उपलब्ध करा दी जाएगी। एंबुलेंस लोकार्पण कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, सेंथिल कुमार और संजय सिंह मौजूद रहे।
102 पर काल करने से मिलती है एंबुलेंस
स्वास्थ्य विभाग की पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में 35 मिनट के अंदर एवं शहरी क्षेत्रों में 20 मिनट के अंदर मरीजों तक एंबुलेंस पहुंच जाएगी। योजना सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती माताओं, बीमार शिशु, गंभीर रूप से बीमार मरीजों एवं दुर्घटनाग्रस्त मरीजों की जीवन रक्षा सुनिश्चित करते हुए उन्हें इलाज की सुविधा वाले अस्पतालों में ले जाने में मददगार साबित होने की है। अभी 102 एंबुलेंस सेवा के तहत कुल 1107 एंबुलेंस विभिन्न जिलों में चल रही हैं। इसमें 1022 बुनियादी जीवन रक्षक एंबुलेंस (बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस) एवं 85 उन्नत जीवन रक्षक एंबुलेंस (एडवांस लाईफ सपोर्ट एंबुलेंस) हैं।इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड के अनुसार एक लाख की आबादी पर एक बुनियादी जीवन रक्षक एंबुलेंस एवं पांच लाख की आबादी पर एक उन्नत जीवन रक्षक एंबुलेंस का प्रविधान है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड आपातकालीन स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज -2 के तहत एक हजार एंबुलेंस को 102 एंबुलेंस सेवा के बेड़े में शामिल करने एवं इस पूरी परियोजना के लागू होने के बाद राज्य के 86 हजार की आबादी पर एक बुनियादी जीवन रक्षक एंबुलेंस तथा 2.17 लाख की आबादी पर एक उन्नत जीवन रक्षक एंबुलेंस उपलब्ध होगी। यह इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड से काफी बेहतर है।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓