Chandigarh’s Dhanas and Maloya got hospital gift, with the help of Infosys, the health department will build a hospital

07.06.2022
इंफोसिस की मदद से स्वास्थ्य विभाग पुनर्वास कॉलोनी में रहने वाले हजारों लोगों के लिए 50 बेड का अस्पताल बनाएगा। 50 बेड का यह अस्पताल धनास और मलोया में बनाया जाएगा। इसका बड़ा कारण यह है कि धनास और मलोया में लाखों लोग रहते हैं। यह लोग इलाज के लिए पूरी तरह शहर के दो बड़े चिकित्सा संस्थान जीएमसीएच-32 और जीएमएसएच-16 पर निर्भर हैं। ऐसे में अगर 50 बेड का एक हॉस्पिटल इन दोनों इलाके के नजदीक बना दिया जाए, तो जीएमसीएच-32 और जीएमएसएच-16 अस्पताल पर से मरीजों का कुछ बोझ कम होगा, क्योंकि लोगों को अपने घर के नजदीक ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो जाएंगी। सांसद किरण खेर ने भी वर्ष 2017 में मलोया में 50 बेड के हॉस्पिटल के निर्माण की घोषणा की थी, लेकिन यह प्रोजेक्ट अब तक सिरे नहीं चढ़ सका। अब स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने इस प्रोजेक्ट को लेकर डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए स्वास्थ्य निदेशक डा. सुमन सिंह को निर्देश दिए हैं। इस प्रोजेक्ट में इंफोसिस भी मदद करेगा। जल्द से जल्द अस्पताल बनकर यहां रहने वाले लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

Facebook Comments