Cathlab will open in Alwar’s ESIC Medical College and Hospital
20.06.2022
एमआईए स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कैथल खोली जाएगी। इससे हाट रोगियों का इलाज अलवर में ही हो सकेगा। यह निर्णय दिल्ली में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में यह ऐसी योजना की 188 वीं बैठक में लिया गया है। लैब के खुलने से सीधे तौर पर ईएसआईसी से जुड़े कार्ड धारक बीमित श्रमिकों को कैशलेस इलाज मिलेगा। वही आमजन को विश का फायदा मिलेगा। कैथ लैब खोलने के निर्णय के बाद स्कैनिंग सहित अन्य मशीन के लिए भी बजट की स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस कैथलैब के शुरू होने पर अस्पताल में हॉट रोगियों की एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी हो सकेगी, जिसमें ब्लॉकेज का पता लगा कर हॉट रोगियों को स्टैंट डाले जा सकेंगे। अस्पताल में फिलहाल एक कार्डियोलॉजिस्ट पदस्थापित है, जो अस्पताल में पहुंचने वाले हाट रोगियों को ओपीडी में इलाज कर रहे हैं।