प्रदेश के अस्पतालों में चलेगा औचक निरीक्षण का दौर, मिशन निदेशक खुद उतरे मैदान में
कमान सम्हालते ही डॉ. समित शर्मा, मिशन निदेशक ने प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अपने क्षेत्र में अस्पतालों का सघन निरीक्षण करें ।
यह निरीक्षण उन अस्पतालों में व्यवस्था सुधारने की दिशा में होगा ।
मिशन निदेशक जयपुर के गणगौरी अस्पताल में निशुल्क दवा योजना की जानकारी लेकर निर्देश देते हुए –
मिशन निदेशक का मैसेज –
Good morning freinds,
As discussed yesterday, today all Directors, PDs, Additional and Joint directors, CMHOs , RCHOs , ADD/Dy CMHOs , DPMs ,BCMOs and DPCs etc (and MD, NHM also) will be visiting and monitoring our hospitals, CHCs, PHCs and Sub centres etc.
The objective is to monitor and improve the healthcare services in our state. This is a pious task. It is for supportive supervision and it’s not a fault finding exercise. Instead try to ‘catch’ them doing something ‘right’ and appreciate them and pat their back, instill confidence and a sense of responsibility in them.
The idea is to understand the genuine issues of the doctors and staff in field and to motivate, inspire and encourage them to provide quality healthcare services.
The focus can be on :
1. The healthcare facility starts delivering services as per the designated time. All doctors and staff are available (and providing services) during the work hours (and with Uniform and id card so the patient easily identifies them).
2. Get medicines from DDWs and make them available at all DDCs, a print of list of available medicine (with quantity) should be provided at the table of all doctors every Monday morning, before the opd starts. The idea is medicines are to be provided to all patients.
3. Availability of reagents, technician, equipment, x-ray films, ecg rolls etc so that patients can be properly investigated.
4. Properly arranged, neat and clean hospital specially opd , patient waiting area, labour room, wards and toilets.
5. Assured availability of quality health care services so that the patient feels satisfied and thanks us. (And we we too feel contented and thank God for choosing the noble profession for our life)
Believe me, together we will be creating history, in coming years. The concept of Health for all and universal health coverage is still largely in PSM books, together we can implement it on ground. It is an arduous task, but needs to be done, and of course attainable with hard work. Lakhs of poor and needy patients require our services to cure their suffering, pain and illness. God has entrusted this pious task to all of us.
So, please go ahead with a positive outlook and happy mood and make today a useful day.
A day worth living. A successful day of our life.
All the best.
Regards
Dr. Samit Sharma
Bhamashah Swasthya Bima Yojana BSBY
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (BSBY)
राजस्थान की भाजपा सरकार की 13 दिसंबर 2015 को प्रारम्भ की गयी एक महत्वकांक्षी योजना है जिसमें राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), राष्ट्रिय बीमा सुरक्षा योजना (RBSY) के लाभार्थियों और BPL लोगों को अस्पताल में भर्ती होने पर होने वाली सभी जांचें (सात दिवस में), इलाज, दवाइयां आदि मुफ्त प्रदान की जाती हैं, साथ ही डिस्चार्ज के समय पन्द्रह दिन तक की दवाइयां भी दी जाती हैं, योजना प्रदेश के एक करोड़ परिवारों को कवर करती है |
राजस्थान में श्री नवीन जैन, एमडी एनएचएम, स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के सीईओ हैं |
भामाशाह योजना का करार देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कम्पनी “न्यू इंडिया एश्योरेंस (NIA) लिमिटेड” से है जिसके तहत सरकार कम्पनी को 1261 रुपये प्रति परिवार, वार्षिक प्रीमियम चुकाती है |
इस योजना में कुल 1401 बिमारियों का इलाज किया जाता है जिनमें से 663 बीमारियाँ गंभीर श्रेणी की हैं जिनके लिए तीन लाख रुपये तथा शेष 738 तरह की सामान्य बिमारियों के लिए तीस हजार रूपये तक का इलाज किया जाता है (राशी वार्षिक है), इस योजना में 500 सरकारी अस्पतालों में चल रही है तथा 700 प्राइवेट अस्पताल अनुबंधित किये गए हैं |
हालांकि सरकारी अस्पतालों में स्टाफ एवं गुणवत्ता की कमी योजना में बाधक है, साथ ही प्राइवेट अस्पतालों द्वारा पूरी सुविधा नहीं देना, महंगे चार्ज लगाना, ज्यादा बेड संख्या दिखाना, वास्तविक से ज्यादा दिन का ठहराव दर्शाना, दवा दिए बिना ही बिल में जोड़देना, छोटा ओपरेशन करके बड़े के पैसे जोड़ना (जैसे लेजर के बजाय नाइफ सर्जरी करना) आदि कई विषय हैं जिन पर नजर रखना जरुरी है |
अभी तक करीब 22 लाख लाभार्थियों को कैशलेस और मुफ्त इलाज इस योजना के तहत दिया जा चुका है तथा वर्तमान में करीब दो करोड़ रुपये प्रतिदिन के क्लैम जारी किये जा रहे हैं |
योजना के बारे में कोई भी अतिरिक्त जानकारी टोल फ्री नंबर 1800-180-6127 पर कॉल करके या फिर वेबसाइट health.rajasthan.gov.in/bsby से ली जा सकती है |