स्वास्थ्य मंत्रालय ने 328 fixed-dose combination (FDC) दवाइयों के निर्माण, बिक्री और मार्केटिंग पर रोक लगा दी है, इन दवाइयों में मुख्यतः पेन किलर्स, कफ सिरप और सर्दी जुकाम की दवाइयां हैं जैसे की सेरिडोन, पैनड्रम, ग्लुकोनोर्म पीजी, लुपिडीक्लोक्स, टैक्सिम एजेड, कोरेक्स सिरप, विक्स एक्शन 500, डी-कोल्ड टोटल आदि !
इन कॉम्बिनेशन से करीब छह हजार दवाइयां बनती हैं, इन पर रोक से ढाई हजार करोड़ का व्यापार प्रभावित होगा !
यह प्रतिबंध लगाना इतना आसान नहीं था, केंद्र सरकार ने 2014 में पहली बार इन दवाओं पर प्रतिबंध लगाया था, उस प्रतिबंध के खिलाफ दवा कंपनियां सुप्रीम कोर्ट गयी, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेशित किया की दुबारा से दवाइयों को जांचें. सरकार द्वारा जांचने के बाद पुनः पाया गया की ये कॉम्बिनेशन नुकसानदायक है, अतः रोक जारी रहेगी !
चूँकि बहुत से लोग बिना डॉक्टरी सलाह के इन दवाओं को सीधे मेडिकल स्टोरों से खरीद्के उपयोग में ले रहे थे जो की उनके लिए नुकसानदायक हो रही थी, यह भी एक कारण था की इन दवाओं पर रोक लगाई गयी है !
किसी भी तरह की दवाई का इस्तेमाल केवल डॉक्टरी सलाह के बाद ही करना चाहिए !
अपडेट = तीन दवाओं को मिली रिलीफ ! सेरीडॉन है शामिल उनमें ।
कॉम्बिनेशन की पूरी लिस्ट यहाँ उपलब्ध है –