Medical student strangulated
औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज के होस्टल में एक मेडिकल छात्रा की लाश बरामद हुई है । पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि 21 वर्षीय छात्रा आकांक्षा देशमुख की मौत गला घोंटने से हुई है ।
मृतक फिजियोथेरेपी की छात्रा थी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक अपराधी का कोई सुराग नहीं मिला है ।
Health employees can join now (after election code of conduct)
अचानक राज्य में निर्वाचन आयोग की आचार संहिता लागू हो जाने के कारण 5 अक्टूबर को गफलत की स्थिति उत्पन्न हो गयी, चिकित्सा एवं अन्य विभागों में 5 से 7 अक्टूबर तक खूब तबादले किये गए ।
आचार संहिता के बाद हुए तबादलों की स्थिति में कई कार्मिकों को तो रिलीव कर दिया गया लेकिन उन्हें नई जगह जॉइन नहीं करवाया गया और बहुतों को रिलीव ही नहीं किया गया ।
दो सौ से ज्यादा नए पदस्थापित चिकित्सा अधिकारियों को भी जॉइनिंग नहीं दी जा रही थी जिससे वो काफी परेशान थे ।
आज दिनांक 12 अक्टूबर को विभाग ने आदेश जारी करते हुए, पूर्व में और उक्त अवधि में हुए तबादलों और नव नियुक्तियों को नई जगह जॉइन करवाने का एक मौका दे दिया है, अब तबादले हो चुके कार्मिक रिलीव होकर जॉइन कर पाएंगे और पूर्व में रिलीव हो चुके कार्मिक भी नई जगह जॉइन करेंगे ।