Case of online cheating of 2.94 lakh from female doctor by becoming CISF officer in Raipur

14.06.2022
मेडिकल जांच का झांसा देकर अपराधियों ने महिला डॉक्टर के अकाउंट से पैसा पार कर दिया। मामला रायपुर का बताया जा रहा है। जहां के पूर्व चीफ सेक्रेटरी की डॉक्टर बेटी जोकि स्किन स्पेशलिस्ट है, ठगो‌ ने 2.94 लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली है, ठगो ने सीआईएसएफ के अधिकारी बनकर महिला डॉक्टर को फोन किया, उन्हें 15 जवानों की मेडिकल जांच कराने का झांसा दिया ऑनलाइन पेमेंट करने के बहाने उन्होंने डॉक्टर से एक एप डाउनलोड करवाया। उसके बाद खाते से पैसा पार कर दिया। मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का मैसेज आने पर महिला डॉक्टर को ठगी का पता चला। महिला डॉक्टर ने बताया कि उनके पास 11 जून को फोन आया की सीआईएसफ के 15 जवानों का स्किन टेस्ट करवाना है,डॉक्टर ने कहा कि शाम 4:00 बजे क्लीनिक पर आ जाना और अपॉइंटमेंट तय किया। फिर एडवांस में पेमेंट का झांसा दिया। उन्होंने कहा कि वह ओपीडी में जाने से पहले ही पेमेंट करवाना चाहते हैं, ताकि वह बिल समय पर विभाग में जमा करा सकें। वह अपने पेशेवर तरीके से बात कर रहे थे कि डॉक्टर झांसे में आ गई। उसके बाद ठगो ने उनसे गूगल प्ले का नंबर मांगा। उन्होंने अपना नंबर दे दिया, उसके बाद बातों में उलझा कर पेटीएम,फिर फोन पे का नंबर मांगा, इतनी जानकारी लेने के बाद ठग ने फोन बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद अलग-अलग किस्तों में डॉक्टर के खाते से पैसे निकलने लगे। डॉक्टर ने उनसे संपर्क किया और बताया उन्होंने अपना पैसा वापस मांगा तो ठगो ने झांसा दिया कि आर्मी पेमेंट इस तरह से होता है। पहले खाते में पैसा जमा कराना पड़ता है उसके बाद लौटाया जाता है, उनके खाते में पैसा वापस आ गया डॉक्टर इंतजार करती रही,लेकिन पैसा वापस नहीं आया उसके बाद उन्होंने तुरंत अपना खाता ब्लॉक करवाया और पुलिस में शिकायत की, साइबर सेल की टीम ठगो की तलाश कर रही है।

Facebook Comments