Case of irregularity in the name of lifting medical waste in Bhopal’s Hamidia Hospital

13.06.2022
मेडिकल वेस्ट जो कि हर अस्पताल से निकलता है, उनका निष्पादन समय पर होना जरूरी है जिसके लिए बहुत सी कंपनियां हैं जो अस्पतालों से मिली हुई रहती हैं और समय-समय पर मेडिकल वेस्ट को ले जाने का कार्य करती हैं। हमीदिया अस्पताल मैं मेडिकल वेस्ट उठाने के नाम पर ज्यादा पैसे लेने का मामला सामने आया है। 2 महीने पहले तक जो मेडिकल वेस्ट 4.25 रुपए में उठाया जा रहा था, अब उसके लिए रुपए चुकाये जा रहे हैं,इस तरह से कीमतों में 2 गुना से भी ज्यादा का अंतर है। वहीं, मेडिकल वेस्ट उठाने का काम कर रही कंपनी आई डब्ल्यू एम का कहना है कि डीजल समेत लेबर और गाड़ियों के ट्रैकिंग खर्च पर महंगाई की मार पड़ रही है, इसी वजह से मेडिकल वेस्ट के कलेक्शन से लेकर उसका निष्पादन तक सब कुछ महंगा हो गया है। दरअसल अस्पताल से निकलने वाला मेडिकल वेस्ट इंसीनरेटर में जलाया जाता है। ऐसे में बहुत खर्चा आता है जिसकी वजह से यह रेट है बढ़ाई गई है।

Facebook Comments