Cancer Institute building to be built in Jodhpur in 18 months

21.06.2022

प्रदेश के पहले क्षेत्रीय कैंसर संस्थान का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। भवन के निर्माण पर 80 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसमें सिविल और बिजली के काम शामिल होंगे। पहले चरण में रु. 18 करोड़ की शुरुआत हो चुकी है। राज्य सरकार ने लगभग रु. 100 करोड़। बी प्लस जी प्लस 5 मंजिला यानि 7 मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा।शास्त्रीगढ़ में भूजल बोर्ड की भूमि पर बनने वाले क्षेत्रीय कैंसर संस्थान का खाका तैयार कर लिया गया है। पूरी 7 मंजिला इमारत एयर कंडीशनर से लैस होगी। मरीजों के लिए 4 लिफ्ट होंगी। इसके अलावा रैंप और सीडी भी होंगी।

यहां हर तरह के कैंसर का इलाज किया जा सकता है। अभी तक शहर में कैंसर के इलाज की समुचित सुविधा नहीं हो पाई है। ऐसे में मरीजों को इलाज के लिए अहमदाबाद और मुंबई का रुख करना पड़ता है। बीकानेर को भी इलाज के लिए जाना है, लेकिन अब सूर्यनगरी एक नई उम्मीद बनने जा रही है। कैंसर संस्थान के पास एक डेंटल कॉलेज भी स्थापित किया जाएगा।कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीनों से विकिरण उत्सर्जित होता है। ताकि सभी मशीनें बेसमेंट में लग जाएं। रिहायशी इलाके के करीब होना। इसलिए मशीनों से निकलने वाले रेडिएशन से बचाव के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए करीब 7100 वर्ग मीटर के बेसमेंट का काम शुरू कर दिया गया है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments