Organizing Healthy Liver Campaign in Srimadhopur, by July 28, the Medical and Health Department will run a campaign to make people aware about Hepatitis

09.07.2022
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग लोगों को हेपेटाइटिस के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाने जा रहा है। 28 जुलाई तक हेल्दी लीवर कैंपेन का संचालन किया जाएगा।अभियान के सफल संचालन और कार्य योजना को लेकर श्रीमाधोपुर के ब्लॉक सीएमओ कार्यालय में शुक्रवार दोपहर बाद बीसीएमओ डॉ. जेपी सैनी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक के दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में बीसीएमओ डॉ. सैनी ने हेपेटाइटिस जनित रोगों की जानकारी देकर उनके बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही।डॉ. सैनी ने बताया की सामान्यतः लीवर को प्रभावित करने वाली और पीलिया नामक रोग से जानी जाने वाली हेपेटाइटिस बीमारी को लेकर राज्य स्तर द्वारा ये कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमे हेपेटाइटिस बी एवं सी के रोगियों के शत-प्रतिशत उपचार, गर्भवती महिलाओं की हेपेटाइटिस बी की स्क्रीनिंग, हेपेटाइटिस बी पॉजिटिव महिलाओं से जन्मे बच्चों में हेपेटाइटिस बी इम्यूनोग्लोबुलीन और जन्म के समय हेपेटाइटिस बी टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के प्रयासों के तहत आगामी 28 जुलाई तक हेल्दी लिवर कैंपेन को संचालित किया जाएगा।इस मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मालीराम रैगर, नगरपालिका एसआई शशिकांत शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी मुकेश यादव, पीएचईडी के कनिष्ठ अभियंता श्यामसुंदर सैन, डॉ. विनोद गुप्ता रींगस समेत चिकित्सा विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments