Voluntary blood donation camp organized in Pushkar, 80 blood donors donated blood

23.06.2022

रीजन थैलेसीमिया वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रावत मंदिर परिसर पुष्कर में संपन्न हुआ। शिविर में 80 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। कैंप का उद्घाटन डॉ. शैतान सिंह, अध्यक्ष रावत महासभा द्वारा किया गया। ईश्वर परवाने ने बताया कि कैंप में पुष्कर एवं पुष्कर के आसपास के क्षेत्रों के रक्त दाताओं के द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग के सरकारी नियमों का सख्ती से पालन किया गया। सोसाइटी को रक्तदान से प्राप्त रक्त का उपयोग 226 रजिस्टर्ड थैलेसैमिक बच्चों के निरंतर रक्त संचरण के लिए किया जाएगा। इस मिनी ब्लड डोनेशन कैंप में डॉ. सूरज सिंह, टेक्नीशियन सुष्मिता, नीतू ,गणेश, सुरेश, मकसूद अली आदि के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। परवाने के अनुसार अजमेर में क्षेत्रवार स्वैच्छिक रक्त दाताओं से रक्तदान करवाया जाए ,ताकि ब्लड की कमी को पूरा किया जा सके

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments