Big fraud revealed in NEET exam from various places including Delhi and Faridabad, 8 ‘solvers’ arrested

19.07.2022
सीबीआइ ने रविवार को हुई नीट परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड शामिल है। गिरफ्तारियां दिल्ली और फरीदाबाद समेत विभिन्न जगहों से की गईं। गिरफ्तार लोग वास्तविक अभ्यर्थियों के बदले परीक्षा दे रहे थे।मास्टरमाइंड सुशील रंजन दिल्ली के गौतमनगर का निवासी है। सीबीआइ को सूचना मिली थी कि दिल्ली और हरियाणा के कई केंद्रों पर डमी अभ्यर्थी नीट परीक्षा दे रहे हैं। खुलासा हुआ है कि इन संदिग्धों और इनके सहयोगियों की ओर से मूल अभ्यर्थियों के यूजर आइडी और पासवर्ड एकत्र किए गए थे। इनमें जरूरी बदलाव किए गए, ताकि मनचाहा परीक्षा केंद्र मिल सके।

100 छात्राओं से उतरवाए इनरवियर
केरल के कोल्लम में नीट परीक्षा देने पहुंचीं 100 छात्राओं ने शिकायत की है कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले उन्हें जांच प्र₹िया के दौरान मेटल डिटेक्शन स्टेज पर इनरवियर हटाने को कहा गया। उनके परिजनों ने परीक्षा केंद्र के अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामला तूल पकड़ने पर केरल के मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने कहा कि बाहरी एजेंसियों ने तलाशी और बायोमेट्रिक जांच की थी। इसमें कॉलेज प्रबंधन के सदस्य शामिल नहीं थे। ड्रेस कोड के मुताबिक परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश के समय धातु की वस्तु या सामान पहनने की अनुमति नहीं है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments