New trains of 108 and 104 services did not reach Indore, delay in providing emergency services to patients

23.06.2022
जुलाई-अगस्त २०१९ में टेंडर होने के बाद अब तक ठेका कंपनी जय अंबे ने कोई भी गाड़ी सप्लाई नहीं की है। ऐसे में कंडम हो चुकी पुरानी गाडिय़ों के भरोसे ही काम चलाया जा रहा है। यही कारण है कि लोगों को आपात समय में गाड़ी की सुविधा नहीं मिल पा रही है।रायपुर की स्थानीय कंपनी जय अंबे को राज्य भर में आपातकालीन चिकित्सा सेवा की जिम्मेदारी मिली हुई है। जुलाई-अगस्त २०१९ में टेंडर होने के बाद अब तक कंपनी ने कोई भी गाड़ी सप्लाई नहीं की है। ज्ञात हो कि आपात चिकित्सा के लिए इंदौर में फिलहाल 108 की पुरानी गाडिय़ां ही चल रही है। इनके चालक व अन्य स्टाफ को भी दो महीने का वेतन नहीं मिल पाया है। वे भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। जैसे-तैसे ११२ के भरोसे जिले में आपात सुविधा लोगों को मिल पा रही है।

कंपनी सूत्रों की माने तो इंदौर में 27 नई एंबुलेंस आनी थी, लेकिन कंपनी ने मात्र 12 ही भेजी। प्रस्ताव यह था कि नई गाड़ी आने के बाद में जर्जर हो चुकी पुरानी गाडिय़ों को शासन को हैंडओवर कर दिया जाएगा। परंतु 12 गाड़ी ही भेजने के उपरांत इन पुरानी गाड़ियों को भी काम में लिया जा रहा है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments