अगस्त क्रांति 

करीब छह साल पहले चिकित्सकों की क्रांति हुई थी जिसमें अपन ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी लेकिन कुछ मांगें अटकी और अपन ढीले हो गए..
अब वापस से वही जोश चरम पे है और यह चिकित्सकों का धर्मयुद्ध है जिसमें हर चिकित्सक अपना योगदान देगा और सफल बनाएगा ..
इस आंदोलन को चरणबद्ध रखा गया है ताकि धीरे धीरे साथियों का जुड़ाव हो और मीडिया में अपना आंदोलन छा जाए
साथ ही महत्वपूर्ण प्रयास किया गया है की आमजन को भी अपने साथ जोड़ा जाए, इसके लिए हर अस्पताल में 4×4 का डिस्प्ले लगाया जावे, जिसका प्रारूप नीचे दिया गया है, इसकी कोरल ड्रॉ प्रिंट फ़ाइल बनवाकर दी जा रही है जिसे सीधे ही प्रिंटर्स वाले से निकलवाया जा सकेगा ..

Sample banner –

Corel draw CDR file for printing – Download

इसी क्रम में ज्ञापनों का दौर चलेगा जिसका प्रारूप संलग्न है –

ज्ञापन – वर्ड फ़ाइल gyapan

Gyapan pdf file (best seen in Laptop/PC) – august kranti gyapan

Open links in laptop/computer 🙂

साथियो

अगस्त क्रांति की तैयारियां चरम पर हैं और निश्चित तौर पर यह करो या मरो की लड़ाई है जिसमें 33 सूत्री मांगों को अपन मनवा कर रहेंगे ।

जब भी आंदोलन होता है तो मीडिया और प्रशासन हमें जनता के सामने खलनायक के रूप में पेश करता है और जनता को यह बताया जाता है कि डॉक्टरों को किस चीज की कमी है, और जनता को भी कहीं ना कहीं यह कुछ लगता है ।

अपन अपनी पीड़ा को कभी सही तरीके से जनता और जनप्रतिनिधियों के सामने रख ही नहीं पाए और परिणामस्वरूप हमें कभी आवश्यक जनसहयोग मिला नहीं ।

पुराने आंदोलनों से सीख लेते हुए अपन ने इस बार इनका सहयोग लेना उचित समझा और अपनी पीड़ा को प्रदर्शित करने के लिए आमजन और जनप्रतिनिधियों के नाम संदेश पोस्टर जारी किया गया है जिसे बढ़ चढ़कर साथी चिकित्सक अस्पतालों के बाहर लगवा रहें हैं और जनता में इसका असर जा रहा है । (जिसने अभी तक नहीं लगवाया है प्लीज वो कार्य बहिष्कार फेज शुरू होने से पूर्व लगवा ले)

इसी क्रम में अपने कप्तान डॉ. अजय चौधरी की सलाह पर इस विषय मे एक कदम और बढ़ाया जा रहा है जिसमें निम्न चार पोस्टर जारी किए जा रहे हैं, इनमें से कम से कम एक पोस्टर तो हर अस्पताल में लगना ही चाहिए ।

कप्तान की मंशा यह है कि काली पट्टी तो अपन लगा ही रहे हैं परंतु इसका और अधिक इफेक्ट दिखाने के लिए चिकित्सक अपनी एप्रन में काली पट्टी बांधके फोटो ले और फिर इन पोस्टरों में दिए गए स्लोगन लिखवाकर 4×3 साइज में बैनर बनवाकर परमानेंट ही ओपीडी के बाहर लगवा ले और साथ ही काली पट्टी भी बांधता रहे ।

अगर एक से ज्यादा चिकित्सक हैं तो एक साथ काली पट्टी बांधकर खड़े होकर फोटो लें फिर उसका स्लोगन सहित बैनर (6x3size) बनवाकर अस्पताल में अगस्त क्रांति के दौरान लगावें ।

जनता का साथ, हमारा विकास 🙂

यह हर एक चिकित्सक और ब्लॉक/जिला अरिसदा की जिम्मेदारी है कि वो इन संदेशों वाले पोस्टर्स को लगावें ।

कोई जिला पीछे ना रहे ।

लगावें और फोटो पोस्ट करें, स्थानीय मीडिया में भी दें ।

 

सरकार ने अपने मुखबिर छोड़ दिये हैं जो पता कर रहे हैं कि अपनी कितनी तैयारी है, जितनी ज्यादा तैयारी उतने ज्यादा मांगें 33 में से मानी जाएंगी ।

आपका सहयोग अपेक्षित है 🙂 🙂

 

डॉ. जितेन्द्र बगड़िया 🙂

सरकारी डॉक्टर 🙂

आईटी & मीडिया 🙂

 

स्लोगन –

  1. हमने ली पूरे समाज के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी
    कौन लेगा एक डॉक्टर की सुरक्षा की जिम्मेदारी ?
  2. क्या मांग लिया एक डॉक्टर ने ?
    बुनियादी सुविधाएँ और सुरक्षा
  3. सरकार का मोहताज हुआ, मरीज का भगवान
    मिले नहीं अभी तक – सुरक्षा, सुविधा और सम्मान
  4. दुसरे के दर्द को अपना समझा, सब कुछ छोड़ा सेवा में
    माँगा अपना अधिकार तो चुप्पी साधी जिम्मेदारों ने
  5. अपनों के दर्द को भी भुलाकर, मरीजों में अपना परिवार देखा
    माँगा जब अधिकार अपना, सरकारी नाइंसाफी का आलम देखा
  6. हमने अपनी सेवा से, अंतिम आस को साँसों में बदला
    जब बारी सरकार की आई, तो हक देने से मन क्यूँ बदला
  7. सीमा पर सैनिक डटा हुआ है तो समाज में चिकित्सक
    चौबीसों घंटे अटल हैं, तो क्यूँ ना मांगें सम्मान-सुरक्षा ?
  8. चाहे जो हों हालात, सर्दी की रातें हों या हो रेगिस्थान
    कभी ना पीछे हटे और कभी ना भूले समर्पण और त्याग
  9. जब तक होगा चिकित्सक का शोषण और दमन
    तब तक कैसे महकेगा स्वास्थ्य का असली चमन

पर पीड़ा को मिटाता आया, खुद की पीड़ा सहता आया
अब उठा है अपनी खातिर, जब पानी नाक से ऊपर आया

SHARE

Facebook Comments