Argument between Rajasthan’s Medical Minister Parsadilal Meena and a female social worker over ERCP
18.07.2022
चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना व एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता के बीच ईआरसीपी को लेकर नोक-झोंक हो गई। महिला ईआरसीपी को लेकर मंत्री के आवास पर ज्ञापन देने पहुंची थी। इसी मामले को लेकर जब महिला काफी देर तक सवाल-जवाब करती रही तो मंत्री गुस्सा हो गए। इस पूरी घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।जानकारी के अनुसार खुर्रा गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजेश्वरी मीना मंडावरी में चिकित्सा मंत्री के आवास पर ज्ञापन देने पहुंची। उन्होंने ज्ञापन देकर ईआरसीपी की डीपीआर में संशोधन व इसेे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाने की मांग की। जिस पर मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देना केंद्र सरकार का काम है। प्रदेश सरकार ईआरसीपी को लेकर पूरी तरह गंभीर है। जब महिला ने मंत्री से कहा कि हमने आपको वोट दिया है। इसके बाद मंत्री कुर्सी से उठ गए और महिला से बाहर जाने को कह दिया। मंत्री का कहना था कि ज्ञापन लेते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पूरी बात सुनी और सरकार का पक्ष भी रखा है। उसके बाद भी बिना वजह इस तरह बहस करना ठीक नहीं है। बाद में उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मी से महिला को वहां से हटाने के निर्देश दिए।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓