Apex Hospital Jaipur saved the life of a young patient by using the technique of EXMO (Extracorporeal Membrane Oxygenation)

02.06.2022
जयपुर। पल्मनोलॉजिस्ट डॉक्टर विजयंत सोलंकी और क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉक्टर अमित मेहता के संयुक्त निर्देशन में डॉक्टरों ने एक्मो (एक्स्ट्रा कॉरपोरियल मेमरेन ऑक्सिजनेशन) तकनीक का इस्तेमाल कर एक नव युवा को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया है, नव युवा की एक्सीडेंट के दौरान सभी पसलियां टूट चुकी थी। फेफड़ों समेत कई अन्य ऑर्गन भी डैमेज हो चुके थे। कई अस्पतालों में सफलता नहीं मिलने के बाद में मरीज के परिजन उसे जयपुर मालवीय नगर स्थित अपेक्स हॉस्पिटल लेकर आए, जहां उसे एक्मो तकनीक पर ट्रांसफर किया गया ,जिससे उसकी हालत में सकारात्मक परिवर्तन आए एवं फेफड़ों ने भी काम करना शुरू कर दिया, 1 महीने के निरंतर प्रयास के बाद में अब मरीज की हालत में काफी सुधार नजर आ रहा है और वह ठीक महसूस कर रहा है।

Facebook Comments