All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bhopal will now be modular
08.06.2022
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के अध्यक्ष डा. वायके गुप्ता ने मंगलवार को एम्स के निरीक्षण के बाद कहा है कि संस्थान की रसोई को माड्युलर बनाया जाएगा, जिससे यहां पर सफाई और बेहतर हो सके। वह करीब आधा घंटा तक यहां रहे। इसके बाद आपरेशन थियेटर में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने दावा किया किया कि अस्पताल के 24 ओटी में से 23 चालू हालत में हैं। एनेस्थीसिया विशेषज्ञों की कमी की वजह से सभी चल नहीं पा रहे हैं। भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। अभी नियमित फैकल्टी के पद भरे जाने के बाद यह दिक्कत दूर हो जाएगी। हकीकत यह है कि ऐनस्थीसिया में फैकल्टी के 15 में सिर्फ दो पद ही खाली हैं। अस्पताल भवन की दूसरी और तीसरी मंजिल में माड्युलर ओटी हैं। तीसरी मंजिल पर पांच ओटी चल ही नहीं रहे हैं। स्त्री एवं प्रसूति विभाग की सर्जरी इमरजेंसी ओटी में हो रही है।अध्यक्ष डा. गुप्ता ने बताया कि ट्रामा एवं इमरजेंसी और अन्य जगह उपकरणों के खराब होने पर उन्हें जल्द सुधरवाने को कहा गया है। जब तक उपकरण नहीं सुधरते उनके ऊपर लिखकर रखा जाएगा कि यह उपकरण खराब हैं। उन्होंने अस्पताल में चल रही अमृत फार्मेसी में जाकर उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान एम्स के निदेशक डा. नितिन नागरकर भी मौजूद थे।