All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bhopal patients have to wait up to 4 months for surgery, only 10 out of 20 operation theaters (OTs) are functioning

07.06.2022
एम्स की ओपीडी में रोजाना मरीजों की संख्या 2600 तक पहुंच रही है। इसमें हर रोज 3 से 4 मरीज छोटी-बड़ी सर्जरी के आते हैं। ओटी खाली नहीं होने की वजह से मरीज की बीमारी को देखकर आगे की तारीख दे दी जाती है। डॉक्टरों ने बताया कि यहां पर केवल जरूरी सर्जरी ही की रही है। वर्तमान में 7 बड़े व 5 छोटे ऑपरेशन थिएटर ही चल रहे हैं। एक विभाग के डॉक्टर को सप्ताह में सिर्फ एक दिन ही ओटी में काम करने को मिलता है। 30 माड्यूलर अोटी तैयार हो गई है, इनमें 12 शुरू कर दी जाएंगी।अभी यहां 11 विभागों में सर्जरी की जा रही है। ऑपरेशन थियेटर खाली नहीं होने की वजह से 3 विभागों में 4 माह की वेटिंग चल रही है। वहीं 9 विभागों में 6 महीने तक की वेटिंग है। सबसे लंबा इंतजार मरीजों को न्यूरो सर्जरी विभाग में करना पड़ रहा है। असिडेंट डॉक्टर वाइके गुप्ता ने अस्पताल में मौजूद तमाम ऑपरेशन थियेटरों को चालू करने के निर्देश 2021 जुलाई में ही दे दिए थे,परंतु अभी हालत ज्यों की त्यों ही है, इससे रोजमर्रा सर्जरी कराने आने वाले मरीजों में नाराजगी का माहौल बना हुआ है।

Facebook Comments