For cancer patients in Bhopal’s Hamidia Hospital, breaky therapy started again after 3 years
05.07.2022
हमीदिया अस्पताल में कैंसर मरीजों के लिए एक बार फिर से ब्रेकी थेरेपी शुरू की जा रही है। इसके लिए यहां उपलब्ध मशीन का सोर्स 3 दिन पहले अपलोड कर दिया गया है। हमीदिया में 2001 में एचडीआर गामा मेक ब्रेकी थेरेपी मशीन लगाई गई थी। मशीन में लगाने वाला सोर्स भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर से आता है। सोर्स नहीं आने के कारण यह 2019 से बंद थी। हाल ही में शौच और उसके साथ लगने वाले दूसरे पार्ट लाए गए। सोर्स लोड होने के बाद अब ब्रेकी थेरेपी मशीन से कैंसर मरीजों की शिकायत के लिए तैयार है। जानकारों की माने तो 100 कैंसर मरीजों में से 30 मरीजों को इसकी जरूरत होती है। हमीदिया में शुरू होने वाली ब्रेकी थेरेपी लोगो के लिए वरदान साबित होगी, क्योंकि निजी अस्पताल में ब्रेकी थेरेपी के 15 से ₹20000 तक ले जाते हैं। वही सरकारी अस्पतालों की बात करें तो सिर्फ एम्स में ही यह सुविधा है, लेकिन अब हमीदिया में भी यह सुविधा निशुल्क मिलेगी। रेडियो थेरेपी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. एचयू गोरी ने कहा की ब्रेकी थेरेपी मशीन का सोर्स अपलोड हो गया है एक दिन में करीब 500 मरीजों की ब्रेकी थेरेपी दे पाएंगे।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓