After 3 months in Patna, four corona infected were found
11.06.2022
पटना में चार संक्रमित मिले हैं,बाकी मरीज सुपौल, मालदा ,कटिहार ,जमुई गोपालगंज, सीतामढ़ी में मिले हैं,उन सभी 6 जिलों से एक-एक मरीज मिला है सबसे अधिक मरीज पटना में ही मिल रहे हैं। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 77 और पटना में 51 है। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) व एम्स में 3 महीने के बाद कोरोना के एक-एक मरीजों को भर्ती कराया गया है। एम्स में पटना के रहने वाले मरीज को भर्ती कराया। नोडल ऑफिसर संजीव कुमार ने बताया कि मरीज को सांस लेने में तकलीफ थी,वही पीसीएमएच में भर्ती मरीज की उम्र 40 साल की है, उसकी छाती में संक्रमण के बाद उसे भर्ती कराया गया है, वह भी पटना का रहने वाला है। वैसे अभी जो संक्रमित मिल रहे हैं वह घर में ही इलाज करवा रहे हैं और ठीक होते जा रहे हैं। आईजी आईजीएमएस और एनएमसीएच में भी कोरोना के मरीजों के इलाज की व्यवस्था रखी गई है।हालांकि बेड़ों की संख्या कम कर दी गई है। यहां भी कोरोना के मरीज भर्ती नहीं है, वही पीएमसीएच में कोरोना मरीजों के लिए आईसीयू ,वेंटीलेटर समेत 36 बेड की व्यवस्था की है।