After 3 months in Bhopal, the number of active corona patients crosses 100
17.06.2022
कोरोना मरीजों की संख्या में जारी इजाफे का असर यह हुआ है कि राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 105 पर पहुंच गई है। तीन महीने बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार हुई है। यही नहीं प्रदेश में एक्टिव मरीज 400 हो गए हैं।
इससे पहले 9 मार्च को भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या 108 थी, जबकि 16 मार्च को प्रदेश में कुल 420 एक्टिव मरीज थे। राहत की बात यह है कि वर्तमान में शहर में जो कोरोना मरीज हैं, उनमें से महज 4 मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती किया गया है। बाकी 101 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है।गुरुवार को शहर में 20 तो प्रदेश में 60 नए मरीज सामने आए हैं। चिंता की बात यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मरीजों के मुकाबले कम ही है। गुरुवार को प्रदेश में महज 53 मरीज ही ठीक हुए हैं। राजधानी में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। 18 नए मरीजों के साथ इंदौर दूसरे नंबर पर रहा। इसके अलावा ग्वालियर, जबलपुर और रायसेन में पांच-पांच नए मरीज मिले हैं। डिंडौरी और नरसिंहपुर में दो-दो मरीज मिले।प्रदेश में संक्रमण दर महज 0.8 प्रतिशत- राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर महज 0.8 प्रतिशत रही। गुरुवार को प्रदेश में कुल 7164 संदिग्ध मरीजों के कोरोना सैंपल लिए गए। इनमें से 42 सैंपल रिजेक्ट हुए और 7104 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 60 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।