Action will be taken against 18 hospitals who do fraud under the guise of Ayushman Bharat scheme in Bhopal
16.06.2022
आयुष्मान योजना में इम्पैनल प्रायवेट हॉस्पिटल्स में चल रहे फर्जीवाडे़ को पकड़ने के लिए स्टेट हेल्थ एजेंसी की अलग-अलग 20 टीमों ने भोपाल के करीब 47 निजी अस्पतालों पर छापामार कार्रवाई की थी। मंगलवार देर रात तक चली कार्रवाई के दौरान SHA द्वारा बनाई गई डॉक्टरों की टीमों ने करीब 18 अस्पतालों में फर्जीवाड़ा पकड़ा है। अब इन अस्पतालों की आयुष्मान योजना से संबद्वता खत्म करने, पैसे की रिकवरी और पंजीयन खत्म करने जैसी कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।लोटस अस्पताल जनरल मेडिसिन स्पेशलिटी सस्पेंड। पेनाल्टी भी।2. नवजीवन अस्पताल योजना से बाहर 3.अनंतश्री अस्पताल योजना से बाहर 4. अपेक्स अस्पताल योजना से बाहर 5. आयुष्मान भारत अस्पताल योजना से बाहर 6. गुरु आशीष अस्पताल योजना से बाहर 7. पीबीजीएम अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर योजना से बाहर 8. आयुष्मान अस्पताल योजना से बाहर 9. आरआर अस्पताल जनरल मेडिसिन स्पेशलिटी सस्पेंड। पेनाल्टी भी। 10.नवोदय कैंसर अस्पताल जनरल मेडिसिन स्पेशलिटी सस्पेंड। पेनाल्टी भी। 11.नवोदय हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर जनरल मेडिसिन स्पेशलिटी सस्पेंड। पेनाल्टी भी। 12. भोपाल मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल योजना से बाहर 13. राजदीप अस्पताल योजना से बाहर 14. किशनानी अस्पताल योजना से बाहर 15.सर्वोत्तम अस्पताल जनरल मेडिसिन स्पेशलिटी सस्पेंड। पेनाल्टी भी। 16.आधार हास्पिटल मल्टी स्पेशलिटी यूनिट योजना से बाहर 17. जीवनश्री अस्पताल योजना से बाहर 18.वीसीएच हास्पिटल योजना से बाहर