According to the instructions of the National Medical Council, from June 12 to 21, MBBS first year students will do yoga in Patna.

13.06.2022
एमबीबीएस में 10 घंटे की योग क्लास जरूरी है इसको लेकर एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र 12 से 21 जून तक योग पढ़ेंगे। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट और योग इंचार्ज डॉ रत्नेश चौधरी ने कहा कि योगा क्लास एनाटॉमी विभाग के पास आरंभ हुआ है, कोरना काल में योग और व्यायाम की वजह से लॉन्ग कोविड-19, सांस फूलने, ब्रेन फोग सहित अन्य समस्या में लोगों को काफी फायदा हुआ है। इसको देखते हुए योगा क्लास में 100 छात्रों ने हिस्सा लिया है, इस मौके पर डीन प्रोफेसर वीएम दयाल, मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. सुधीर, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. नम्रता, डॉ. प्रियंका, हार्टफुलनेस मेडिटेशन के सुधांशु,नलिन शेखर, कृष्णा प्रसाद उपस्थित थे। गौरतलब है कि 21 जून को योग दिवस है, जिसकी वजह से 12 से 21 जून तक योगा क्लास चलेगा और इससे छात्रों को भी काफी फायदा मिलेगा

Facebook Comments