AAP‘s government has got ready ’Aam Aadmi Clinic’ in Chandigarh, 75 Mohalla clinics will run from August 15
आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पंजाब में ‘आम आदमी क्लीनिक’ तैयार करा रही है। सरकार का कहना है कि, इनमें लोगों को घर के नजदीक बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी। राज्यभर में ऐसे लगभग 75 मोहल्ला क्लीनिक 15 अगस्त से चालू होंगे। एक क्लीनिक की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है।पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि, पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार द्वारा तैयार किए गए आम आदमी क्लीनिक के अंदर डॉक्टर रूम भी बनाया गया है। इस तरह के मोहल्ला क्लीनिक 15 अगस्त से शुरू होंगे। शुरूआत में 75 मोहल्ला क्लीनिक खोले जा रहे हैं। इनका नाम पार्टी से जोड़ते हुए ही ‘आम आदमी क्लीनिक’ रखा गया है। दरअसल, आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक बनेंगे। शहरों में वार्ड क्लीनिक और गांवों में पिंड क्लीनिक बनाए जाएंगे। शुरूआत में हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मोहल्ला क्लीनिक का ऐलान हुआ।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓