The team of Indian Medical Council (NMC) will come this month to see the arrangements in the medical college of Sikar.
08.08.2022
मेडिकल काॅलेज की व्यवस्थाएं देखने इसी माह इंडियन मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की टीम अाएगी। निरीक्षण के बाद थर्ड ईयर शुरू करने का फैसला हाेगा। थर्ड ईयर में 100 स्टूडेंट काे प्रवेश दिया जाएगा। मेडिकल काॅलेज और राजमेस के अधिकारियाें ने फैकल्टी, उपकरण और नाॅन क्लीनिकल स्टाफ की भर्ती कर रहे हैं।टीचिंग फैकल्टी के आवेदन लेकर चयन कर लिया है। 12 अगस्त ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि है। मेडिकल काॅलेज में सर्जरी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्राेफसर, गायनिक में एसाेसिएट, मेडिसिन में असिस्टेंट, पीसीएम में एसाेसिएट प्राेफेसर के एक-एक पर नियुक्ति हाेगी। रेडियाेलाॅजी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्राेफेसर का पद भरने की कवायद चल रही है। सीनियर डेमाेस्ट्रेटर के पद भी भरे जाएंगे। मेडिकल काॅलेज स्तर पर सीनियर रेजीडेंट और जूनियर रेजीडेंट के पद भरने काे लेकर प्रक्रिया पूरी कर ली है।मेडिकल काॅलेज की लैब में उपकरण और लाईब्रेरी में पुस्तकें समेत दूसरी सुविधाएं भी जुटा ली है। अटैच एसके अस्पताल में भी सुविधाएं जुटाई जा रही है। अस्पताल में निर्धारित बैड की संख्या, ऑपरेशन थिएटर, लेबाेरेट्री समेत तमाम सुविधाएं पहले से ही संचालित है।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓