For family planning, the medical department will hold mother-in-law conferences at district and block level.

05.08.2022
परिवार नियोजन को लेकर चिकित्सा विभाग अब सामाजिक गतिविधियां संचालित करने जा रहा है। इसे लेकर प्रदेश में सास- बहू सम्मेलन आयोजित होंगे। इसमें सास और बहू को बुलाकर डॉक्टर व आशा परिवार नियोजन की जानकारी देगी। इसमें सास और बहू की कम से कम 10 जोड़ियों का होना आवश्यक है। दौसा जिले में 1 हजार 280 सम्मेलन होंगे, जबकि प्रदेश में 54 हजार 536 सम्मेलन जिलेवार कराए जाएंगे।नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत परिवार नियोजन को बढ़ावा देने व इसकी जानकारी महिलाओं को देने के उद्देश्य चिकित्सा विभाग यह सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। इसमें सास और बहू से परिवार नियोजन के अनुभव की जानकारी ली जाएगी। यह सम्मेलन तीन स्तरों पर होंगे। इनमें जिला, ब्लॉक व सेक्टर लेवल शामिल है। इन सम्मेलनों में एएनएम व आशा के साथ विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे। सम्मेलन एक स्वास्थ्य केंद्र पर साल में 4 बार आयोजित किए जाएंगे।

दो बच्चे वाले दंपती, नवविवाहिता को दी जाएगी जानकारी
सास-बहू सम्मेलन के लिए विभाग में शामिल होने वाली जोड़ियों को लेकर भी गाइडलाइन जारी की है। इसमें नव विवाहित के साथ दो बच्चे वाले दंपतियों का टारगेट रखा गया है। इसमें आशा अथवा एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मिलकर सास-बहू का चयन करेगी। इसके बाद उनको सम्मेलन में बुलाकर परिवार नियोजन के विभिन्न उपायों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही सम्मेलन में परिवार नियोजन के लिए बहू को प्रेरित करने वाली सास का भी चयन किया जाएगा।

प्रदेश में 54 हजार 356 व जिले में 1 हजार 280 होंगे सम्मेलन
चिकित्सा विभाग ने प्रदेश में 54 हजार 356 सास-बहू सम्मेलन के लिए जिला वार लक्ष्य निर्धारित किए हैं। इसमें दौसा जिले में 1 हजार 280 सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसके िलए तैयारियां शुरू हो गई है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments