Deaths due to corona increased in Indore
इंदौर में कोरोना पेशेंट्स की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है जबकि मौतें भी अब बढ़ने लगी हैं। शुक्रवार को 90 पॉजिटिव पाए गए जबकि एक बुजुर्ग की मौत भी हुई है। चार दिनों में कोरोना से तीन मौतें हो चुकी है।
सीएमएचओ डॉ. बीएस सेत्या ने बताया कि कुल 754 सैंपल टेस्ट किए गए थे। इनमें से 658 नेगेटिव तथा 90 पॉजिटिव पाए गए। वर्तमान में 658 एक्टिव केस हैं। 77 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हुई है। उनकी मल्टी ऑर्गन्स फेल्युअर थे तथा वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे। वे करीब एक हफ्ते से अस्पताल में एडमिट थे। इसके पूर्व गुरुवार को 121 पॉजिटिव पाए गए थे तथा एक महिला की मौत हुई थी। इसके तीन दिन पहले एक अन्य 27 वर्षीय महिला की मौत हुई थी जिसे किडनी की बीमारी थी। उसने वैक्सीन नहीं लगाई थी। सीएमएचओ डॉ. सेत्या ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज के कैंप लगाए जा रहे हैं। जिन लोगों के दूसरे डोज की अवधि छह माह की हो गई है, वे जरूर लगवाएं।
10 दिनों में कोरोना की स्थिति
तारीख पॉजिटिव मौतें पॉजिटिव रेट
20 जुलाई 166 – 21.28%
21 जुलाई 122 – 16.24%
22 जुलाई 116 – 14.14%
23 जुलाई 128 – 14.79%
24 जुलाई 85 – 16.40%
25 जुलाई 68 – 18.83%
26 जुलाई 104 1 13.82%
27 जुलाई 94 – 12.98%
28 जुलाई 121 1 12.87%
29 जुलाई 90 1 11.93%
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓