BCMO vaccinated soldiers on Jaisalmer border
जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट है। जवानों में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी (बीसीएमओ) ने खुद आगे आकर पहल शुरू की है। शुक्रवार को डॉ. नारायण स्वयं ने सेना के जवानों के कोविड टीके लगाए।
डॉ. नारायण ने बताया कि बताया कि उनके यहां डॉक्टर छुट्टी है जिससे सैनिकों का कोविड टीकाकरण नहीं हो रहा है। ऐसे में बीसीएमओ डॉ. नारायण स्वयं ने सीमा सुरक्षा बल की 92वीं बटालियन में पहुंचकर 25 जवानों को कोविडशील्ड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई। डॉ. नारायण ने बताया कि वे प्रशासनिक काम के साथ ही डॉक्टर की ड्यूटी भी बहुत जरूरी है और ये उनका कर्तव्य है। डॉ. नारायण ने सभी सैनिकों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना की बूस्टर डोज लगाते हुए स्वास्थ्य के सुरक्षा चक्र को मजबूती प्रदान करें।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓