Dr. Raj Bahadur, Vice Chancellor of Baba Farid Medical College University, Faridkot, Punjab, resigned
पंजाब की फरीदकोट स्थित बाबा फरीद मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर ने इस्तीफा दे दिया है। कल वहां चेकिंग करने पहुंचे हेल्थ मिनिस्टर चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने तैश में आकर उन्हें गंदे बैड पर लिटा दिया था। जिसकी वीडियो खूब वायरल हो रही थी। जलील होने के बाद देर रात को ही VC ने यह इस्तीफा भेज दिया।वहीं सियासी तौर पर भी मंत्री की कारगुजारी को लेकर बवाल मच गया है। पूर्व कांग्रेसी मंत्री परगट सिंह ने मंत्री पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी के 12वीं पास मंत्री ने वाइंस चांसलर (VC) को सार्वजनिक तौर पर जलील किया। पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर राजा वड़िंग के अलावा अकाली दल ने भी आपत्ति जताते हुए मंत्री को माफी मांगने को कहा।
VC इंटरनेशनल शख्सियत, बदसलूकी निंदनीय ;चीमा
पूर्व अकाली मंत्री डॉ. दलजीत चीमा ने कहा कि वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर इंटरनेशनल शख्सियत हैं। उनके साथ बदसलूकी निंदनीय है। जब वह शिक्षा मंत्री रहते बाबा फरीद यूनिवर्सिटी गए थे तो उन्होंने डॉ. राज बहादुर को अपनी कुर्सी पर बिठाया था। वह बहुत सम्मानित शख्सियत हैं।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓